भारतीय शास्त्रीय संगीत की मदद कर रहा है सोशल मीडिया : उस्ताद अमजद अली खान
Sanjay Srivastava 14 May 2017 5:22 PM GMT

सिंगापुर (भाषा)। जानेमाने सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ने कहा है कि सोशल मीडिया और प्रौद्योगिकी भारत में शास्त्रीय संगीत को उसका स्थान दिलाने में मदद कर रहे हैं। खान ने कहा कि टेलीविजन चैनलों के आने के बाद शास्त्रीय संगीत को नुकसान हुआ।
उन्होंने कल यहां अपनी पुस्तक ‘मास्टर ऑन मास्टर्स' के विमोचन के बाद कहा, ‘‘सोशल मीडिया मदद कर रहा है क्योंकि लोग हमारी रिकॉर्डिंग को डीवीडी पर देख सकते हैं।''
सरोदवादक ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी ने नौजवान संगीतज्ञों को खुद को बेहतर बनाने में मदद की। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि सभी नौजवान संगीतज्ञ जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करें।''
उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीतज्ञ अब मुख्यधारा में वापस आ गए हैं और यह कला एवं संगीत के प्रति लोगों के प्रेम की वजह से संभव हुआ है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
More Stories