सोनू सूद की अगली फिल्म होगी बायोपिक
गाँव कनेक्शन 9 Feb 2017 10:09 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। हाल ही में आई फिल्म 'कुंग फू योगा' में मार्शल आर्ट स्टार अभिनेता जैकी चेन के साथ नजर आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उनकी अगली फिल्म बायोपिक होगी। भारत और चीन के बीच किए गए तीन फिल्मों के समझौते के तहत बनी 'कूंग फू योगा' के बाद कौन सी फिल्म होगी? यह पूछने पर उन्होंने कहा, ''मैं बायोपिक फिल्म पर काम करने की योजना बना रहा हूं।''
'कूंग फू योगा' ने चीन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं उस फिल्म में अभिनय और निर्माण भी कर रहा हूं।'' सूद ने कहा कि वह अपनी अगली बायोपिक फिल्म का निर्माण खुद करेंगे और यह बायोपिक फिल्म समाज कल्याण से जुड़े व्यक्ति पर आधारित होगी।
सूद ने कहा, ''मुझे लगता है एक अभिनेता के रूप में बायोपिक फिल्म में काम करना रोमांचक होगा। यह चुनौतिपूर्ण है। मुझे याद है मेरी पहली बायोपिक फिल्म भगत सिंह पर आधारित 'शहीद-ए-आजम' थी और उस समय मैं उनके परिवार से मिला था। हमें बायोपिक के लिए यह सब करना पड़ता है।''
उल्लेखनीय है कि सोनू सूद के दिवगंत पहलवान और अभिनेता दारा सिंह के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने की खबरें आई थीं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बायोपिक फिल्में करना चाहते थे।
More Stories