सुशांत ‘चंदा मामा दूर के’ के लिए ले रहे प्रशिक्षण
गाँव कनेक्शन 18 Jan 2017 10:45 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड अंतरिक्ष फिल्म 'चंदा मामा दूर के' के लिए प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। सुशांत ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बोइंग 737 विमान के कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं।
सुशांत ने वीडियो का शीर्षक लिखा, ''रोमांच चरम पर! 'चंदामामा दूर के' प्रशिक्षण के पहले दिन बोइंग 737 के कॉकपिट में। ऊंची उड़ान।'' फिल्म 'एमएसधोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आ चुके सुशांत सिंह कथित तौर पर संजय पूरण सिंह चौहान के निर्देशन में एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के बारे में फिल्म और जानकारी नहीं मिल पाई है।
Next Story
More Stories