तस्वीरों में देखें लखनऊ का भव्य दुर्गा विसर्जन
अभिषेक वर्मा 24 Oct 2015 5:30 AM GMT

लखनऊ। नौ दिनों तक चली माता की पूजा-आराधना संपन्न हुयी। दशमी के दिन धूम-धाम से दुर्गा माँ को विदा किया गया। ढाक की थाप पर नाचते भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। लखनऊ के झूलेलाल घाट पर दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ये सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा।
धूनुची न्रत्य करती महिलायें, अबीर-गुलाल उड़ाते औऱ मां के जयकारे लगाते हुये लोग झूलेलाल घाट तक विसर्जन के लिये गये। बच्चें हो या बड़े सभी मां की भक्ती में डूबे हुये दिखाई दिये।
Next Story
More Stories