जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में शेरिफ जे.डब्लू के रूप में नजर आ चुके अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स का निधन
Sanjay Srivastava 16 April 2017 4:22 PM GMT

वाशिंगटन (आईएएनएस)। जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में शेरिफ जे.डब्लू के रूप में नजर आ चुके अनुभवी अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स (96 वर्ष) का निधन हो गया। 'वेराइटी डॉट कॉम' को उनके किसी खास ने बताया कि अमेरिका के औरिगन में परिजनों और दोस्तों के बीच शनिवार को जेम्स का निधन हो गया। वर्ष 1920 में जन्मे जेम्स औरिगन पोर्टलैंड के बाहर बड़े हुए। वह हैरी जेम्स के सबसे बड़े बेटे थे।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने छह दशकों तक अभिनय क्षेत्र में दर्शकों का मनोरंजन किया। इसमें रगंमंच, फिल्म और टेलीविजन शामिल हैं। जेम्स पहली बार 'द टाइम ऑफ योर लाइफ' के मंच पर दिखाई दिए। उन्होंने पुलित्जर पुरस्कार विजेता नाटक 'ऑल द वे होम' सहित कई ब्रॉडवे शो में प्रस्तुति दी।
Next Story
More Stories