मोदी से मिले टिम कुक, विनिर्माण संभावनाओं पर की बातचीत
गाँव कनेक्शन 21 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी एपल के प्रमुख टिम कुक ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में एपल उत्पादों के विनिर्माण और यहां के कौशलप्राप्त युवाओं को अपने साथ जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की।
भारत की यात्रा पर पहली बार यहां पहुंचे एपल के सीईओ ने साइबर सुरक्षा और डेटा कूट भाषा पर भी विचार विमर्श किया।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में एपल के भविष्य के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया। उन्होंने इस दौरान भारत में उत्पादों के विनिर्माण और उनकी खुदरा बिक्री पर भी चर्चा की। उन्होंने भारत में बड़ी संख्या में मौजूद कुशल युवाओं की सराहना की और कहा कि एपल उनके कौशल का फायदा उठाना चाहेगा।''
अमेरिकी कंपनी, एपल के प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान पहले ही भारत में बेंगलुर में एप विकास केंद्र और हैदराबाद में उत्पादों के लिये मानचित्रण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। एपल खास तरह के आईफोन और मैक कंप्यूटर का उत्पादन करती है।
More Stories