मत्स्य पालकों के लिये 13 लाख की सब्सिडी स्वीकृत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मत्स्य पालकों के लिये 13 लाख की सब्सिडी स्वीकृतगाँव कनेक्शन

मेरठ। शासन द्वारा मेरठ जनपद के 198 मत्स्य पालकों के लिये 13 लाख 18 हजार 476 रुपए की सब्सिडी बांटी गयी।

कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में शासन द्वारा मत्स्य पालकों के लिये स्वीकृत इनपुट सब्सिडी का वितरण अपर जिलाधिकारी गौरव वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि सूखाग्रस्त जनपदों में मत्स्य बीज फार्म हेतु शासन द्वारा छह हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से इनपुट सब्सिडी स्वीकृत की गयी थी।

तहसील मेरठ के 56 लाभार्थियों को 3,39,870 रुपए, तहसील मवाना के 66 लाभार्थियों को 4,35,696 रुपए तथा तहसील सरधना के 76 लाभार्थियों को 4,89,306 रुपए की धनराशि के चेक वितरित किये जा रहे हैं। मत्स्य अधिकारी राम कुमार ने बताया कि जनपद के सूखे से प्रभावित मत्स्य पालकों को सब्सिडी वितरण हेतु उनका सत्यापन तहसीलों के माध्यम से कराया गया है। सत्यापन के बाद जि़ले में कुल 198 मत्स्य पालक सब्सिडी पाने के लिए पात्र पाये गये थे।  

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.