मुरलीधरन समेत तीन ICC हाल आफ फेम में शामिल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुरलीधरन समेत तीन ICC हाल आफ फेम में शामिलgaonconnection

दुबई (भाषा)। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल आफ फेम में शामिल किया है।

ICC ने एक बयान में कहा, ‘‘ICC ने आज यह ऐलान किया कि मुथैया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन, आर्थर मौरिस और जार्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया जायेगा।'' इन चारों को ICC क्रिकेट हाफ आफ फेमर्स और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिये हाल आफ फेम कैप्स दी जायेंगी।

विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिये हैं। उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन हाल आफ फेम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 बरस की उम्र में निधन हो गया था।

चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मौरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाये। वहीं रोल्टन आस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.