ओबामा ने की अमेरिकी हमले में तालिबान नेता के मारे जाने की पुष्टि
गाँव कनेक्शन 23 May 2016 5:30 AM GMT

हनोई (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुष्टि की है कि तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर अमेरिकी हमले में मारा गया है। उसकी मौत को ओबामा ने अफगानिस्तान में शांति बहाली के प्रयासों की दिशा में एक अहम कदम करार दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ''हमने एक संगठन के उस नेता को खत्म कर दिया है जो अमेरिका तथा गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों की अफगान लोगों के खिलाफ युद्ध की लगातार साजिश रचता रहा है और खुद को अलकायदा जैसे चरमपंथी गुटों के साथ रखता है।''
Next Story
More Stories