ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुडेंगे हरियाणा के गाँव
गाँव कनेक्शन 2 May 2016 5:30 AM GMT

चंडीगढ़ (भाषा)। हरियाणा के गाँव जल्द नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से प्राथमिकता के आधार पर जुडेंगे जहां लोगों को इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं देने के लिए सर्विस प्वाइंट बनाए गए हैं।एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि हरियाणा के मुख्य सचिव डी एस धेसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना को लागू करने को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये ऐलान किया। लोगों को 3,387 साझा सर्विस केंद्रों के माध्यम से 105 आम सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि सीएससी के माध्यम से लोगों को अधिकतम ई-गवर्नेंस सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड नियमित रूप से विकास और पंचायत विभाग के साथ समन्वय करेंगे ताकि इस दिशा में हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा कर सकें।
More Stories