परिवार का नाम BPL सूची में होने पर भड़के जयवर्द्धन
गाँव कनेक्शन 24 July 2016 5:30 AM GMT

भोपाल (भाषा)। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन ने कहा कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों का नाम गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की सूची में आने के मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे।
जयवर्द्धन विधायक हैं। दिग्विजय ने शनिवार को मुद्दे को उठाया था। जयवर्द्धन ने कहा, ‘‘यह हमारे परिवार को बदनाम करने का प्रयास है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे परिवार के लिए पूरी तरह अनुचित है जो कर भुगतान करता है। इसके लिए मध्यप्रदेश की सरकार जिम्मेदार है क्योंकि इसके अधिकारी बीपीएल सूची बनाते हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को विधानसभा के मॉनसून सत्र में उठाउंगा, जांच का दबाव बनाउंगा और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करुंगा।''
Next Story
More Stories