पूर्व मुख्यमंत्री, एजेएल अधिकारियों पर मामला दर्ज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पूर्व मुख्यमंत्री, एजेएल अधिकारियों पर मामला दर्जgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धनशोधन के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो की इस वर्ष मई की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएलएलए) के प्रावधानों के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया। सर्तकता ब्यूरो ने वर्ष 2005 में पंचकुला में एजीएल को एक भूखंड कथित रूप से पुन: आवंटित करने के मामले में हुड्डा और हुडा के चार अधिकारियों के खिलाफ धोखाधडी एवं भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि ईडी की प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के खिलाफ जल्द ही समन जारी किए जाएंगे। हुड्डा ने इस कार्रवाई को ‘राजनीतिक बदले की भावना' से उठाया गया कदम बताया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.