सआदतगंज में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। सआदतगंज के हसनगंज बावली में देर रात घर में घुसे दो बदमाशों ने बद्री विशाल शाहू की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह लोगों ने घर में लाश देखी तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पोस्टेमार्टम के लिए भेज दिया।
हसनगंज बावली के निवासी बद्री विशाल साहू घर में अकेले ही रहते थे। घर के अगले हिस्से में बनी दुकान को उन्होंने कोटेदार कुलदीप को किराए पर दिया है। मोहल्ले वालों के अनुसार दुकान के किराए से ही उनका खर्च चलता था। बुधवार की सुबह काफी देर तक जब बद्री अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो लोग उन्होंने बुलाने पहुंचे। कमरे में बेड पर उनकी लाश देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
गले पर किसी चीज से कसने का निशान था। माना जा रहा है कि बद्री का गला दबाकर हत्या की गई है। सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थाल से किसी आला कत्ल के निशान मिलने और मृतक की किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है। बद्री के बहनोई भरतलाल साहू की तहरीर पर अज्ञात हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
More Stories