सांसदों ने पांच करोड़ की निधि को बढ़ाकर 25 करोड़ करने की मांग उठाई
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। लोकसभा में आज लगभग सभी दलों के सदस्यों ने सांसद क्षेत्रीय विकास निधि की राशि को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये करने की मांग का समर्थन किया।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और यदि सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी खेल परियोजना में सांसद निधि से 50 फीसदी का योगदान करते हैं तो सरकार बाकी 50 फीसदी लागत का वहन खुद करेगी। सदस्यों ने उनकी इस बात पर थोड़ा नाराजगी जाहिर की।
इस पर भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि यदि सरकार सांसद निधि की राशि को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये कर दे तो संसद सदस्य परियोजना का 50 फीसदी खर्च उठाने को तैयार हैं।
लगभग सभी दलों के सदस्यों ने उनकी इस बात का मेजें थपथपाकर समर्थन किया। इस पर खेल मंत्री ने कहा कि उनका प्रस्ताव सांसद निधि का 50 फीसदी मांगना नहीं है बल्कि परियोजना की लागत का 50 फीसदी लागत वहन करने का प्रस्ताव है। विजय गोयल ने कहा कि राज्यसभा में कई सदस्यों ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है।
More Stories