सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलानgaoconnection

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 23 मई को आएंगे। इस साल सीबीएसई छात्रों को डिजिटल मार्कशीट्स भी मुहैया करा रहा है। छात्र digilocker.gov.in पर जाकर अपनी डिजीटल मार्कशीट हासिल कर सकते हैं। डिजि लॉकर का लॉग इन और पासवर्ड सीबीएसई में रजिस्टर्ड छात्रों के नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर जाकर नतीजे देख सकते हैं

www.cbse.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.results.nic.in

फोन के जरिए भी नतीजों की जानकारी 

अगर आपके आसपास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप आईवीआरएस यानी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम के जरीए भी रिजल्टव जान सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबरों पर फोन करना होगा। छात्र इस एनआईसी नंबर पर कॉल करके अपने रिजल्ट  पता कर सकते हैं- 011-24300699

इसके अलावा आप इस एनटीएनएल नंबर पर भी कॉल करके नतीजे पा सकते हैं। इसके लिए आपको 011-28127030 नंबर डायल करना होगा। 

अगर आपको नतीजों से जुड़ा कोई भी संदेह या सवाल है तो आप 1800118004 हेल्पलाइन नंबर पर फॉन करके मदद पा सकते हैं। 

सीबीएसई परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जबकि 2015 में 10 लाख 40 हजार 368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक चैट के दौरान छात्रों को आश्वस्त किया था कि 10वीं और 12वीं के नतीजे इस महीने के समाप्त होने से पहले समय पर घोषित कर दिए जाएंगे। राज्य बोर्डों के भी 31 मई तक अपने नतीजे की घोषणा करने की उम्मीद है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.