सीसीपीए में फेरबदल, स्मृति ईरानी आऊट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीसीपीए में फेरबदल, स्मृति ईरानी आऊटgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। संसदीय मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) में फेरबदल की गयी है और स्मृति ईरानी को विशेष आमंत्रित के तौर पर इस समिति से हटा दिया गया है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उनके उत्तराधिकारी प्रकाश जावेड़कर को प्रोन्नत कर इसका सदस्य बनाया गया है।

इसी हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकीं अल्पसंख्यक मामले मंत्री नजमा हेपतुल्ला अब इस पैनल की सदस्य नहीं रहीं। मंत्रिमंडल में हाल के फेरबदल में ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर कपड़ा मंत्रालय में भेज दिया गया था। जावड़ेकर पहले इस समिति में विशेष आमंत्रित थे। नए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पैनल में अपने पूर्ववर्ती डीवी सदानंद गौडा का स्थान लिया है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री पद से हटाए गए राजीव प्रताप रुडी भी विशेष आमंत्रित के रुप में समिति से बाहर कर दिए गए हैं। उनका स्थान एसएस अहलूवालिया ने लिया है जो अब मंत्रालय में जूनियर मंत्री हैं।

कानून मंत्रालय में शामिल किए गए नए राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी विशेष आमंत्रित बनाए गए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए को संसद सत्र की तारीखों की सिफारिश करने का अधिकार प्राप्त है, उसमें तीन विशेष आमंत्रित समेत 11 सदस्य हैं। 

उसके अन्य सदस्य केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, रामविलास पासवान, अनंत कुमार हैं। कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी नई सूची के अनुसार संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अन्य विशेष आमंत्रित हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.