सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, दिल्लीक की टीना डाबी बनी टॉपर
गाँव कनेक्शन 10 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा यानी यूपीएससी के परिणामों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली की छात्रा टीना डाबी इस बार टॉपर बनी हैं, वहीं जम्मू-कश्मीगर के छात्र अतहर आमिर दूसरे नंबर पर हैं।
दिल्ली के ही जसमीत संधू को तीसरी जगह मिली है। बनारस की अर्तिका शुक्ला को चौथा स्थासन हासिल हुआ है वहीं कानपुर के शशांक त्रिपाठी ने पांचवां स्थान हासिल किया है।
आशीष तिवारी को छठे स्थान पर हैं, जबकि रैंकिंग में सातवें स्थान पर श्रयन्या अरि हैं। कुंभेजकर योगेश विजय को आठवां पोजिशन मिली है। कर्ण सत्यार्थी नौवें और अनुपम शुक्ला 10वें स्थान पर हैं।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्किल करें - http://www.upsc.gov.in/index.htm
Next Story
More Stories