गुरमीत राम रहीम की गुफा का नहीं था वायरल वीडियो, लेकिन बलात्कारी बाबा ने यहां भी बना रखा था ठिकाना
गाँव कनेक्शन 3 Sep 2017 1:13 PM GMT

लखनऊ। बलात्कार का दोषी गुरुमीत राम रहीम सोशल मीडिया में मंगलवार को भी ट्रेंड करता रहा। हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के अंदर स्थित उसकी गुफा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये वीडियो पंचकूला के नाम चर्चाघर का है। पुलिस जब पंचकूला स्थित डेरे के नाम चर्चाघर को सील कर रही थी, उसी समय इस वीडियो को बनाया गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि पुलिस कैसे नाम चर्चा घर के अंदर जाती है इस दौरान पुलिसकर्मी नाम चर्चा घर के एक दरवाजे को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस के जवान जिस कमरे की तलाशी ले रहे हैं, उस कमरे में गुरमीत राम रहीम की एक तस्वीर भी दीवार पर टंगी हुई है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को बाबा गुरमीत राम रहीम की गुफा का बताया जा रहा है। लेकिन इसकी सच्चाई ये है कि ये वीडियो राम रहीम की गुफा का नहीं बल्कि पंचकूला के नाम चर्चा घर का है।। (वीडियो साभार सोशल मीडिया)
बलात्कारी बाबा का सबसे पहले भांडाफोड़ करने वाले पत्रकार के बेटे ने कहा-“मुझे गर्व है पिता का बलिदान व्यर्थ नहीं गया”
More Stories