सॉरी मायावती, लेकिन आप टिकट तो बेचती हैंः दयाशंकर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सॉरी मायावती, लेकिन आप टिकट तो बेचती हैंः दयाशंकरgaonconnection

लखनऊ। बलिया जेल में बंद BJP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने फेसबुक (Facebook ) के जरिये बहुजन समाज पार्टी (BSP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार उनके Facebook पेज से सोमवार को स्टेटस अपडेट किये जाते रहे। जिसमें उन्होंने संघर्ष का ऐलान किया है। मायावती को सॉरी बोला मगर साथ में ये भी कहा कि बहन जी आप टिकट बेचती हैं। दयाशंकर सिंह को मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बक्सर से यूपी STF ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था।

मायावती को अपशब्द कहने के बाद ये पूरा मामला शुरू हुआ था। इसके खिलाफ बृहस्पतिवार को हुए BSP के धरना प्रदर्शन में दयाशंकर सिंह की मां, पत्नी, बहन और बेटी को गाली गलौज के जवाब में दयाशंकर सिंह की मां ने दो सप्ताह पहले शुक्रवार को हजरतगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी।

उन्होंने अपनी शिकायत में BSP सुप्रीमो मायावती और हजारों बसपाइयों को आरोपी बनाया  था। जिसके बाद मुकदमा भी हुआ था। मगर गिरफ्तारी केवल दयाशंकर सिंह की ही हुई है। दयाशंकर की मां तेतारा देवी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि BSP की अध्यक्ष मायावती ने 20 जुलाई को राज्यसभा में भी उनके और उनके परिवार की महिलाओं और बेटियों के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

इसके अगले दिन उनके उकसावे पर BSP के नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में जमा होकर उनके परिवार की महिलाओं और बेटियों के खिलाफ गाली गलौज करते हुए नारे लगाए। उनकी 12 साल की पोती को लेकर गालियां दी गईं। इस वजह से ये बच्ची अवसाद में चली गई है। बसपा के कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर को जान से मारने की धमकी दी। 

इसके बाद दयाशंकर गिरफ्तार हुए। सोमवार दोपहर में दयाशनकर के फेस्बूक पेज पर दो अपडेट किये गए। उनके किसी हैंडलर द्वारा इस पेज का संचालन हो रहा बताया जा रहा है।

रिपोर्टर - ऋषि मिश्र

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.