सरकारी काम में अदालत की दखलअंदाज़ी बढ़ी: वित्त मंत्री
गाँव कनेक्शन 12 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में कोर्ट के अधिकार क्षेत्र का मामला उठाया है। जेटली ने कहा सरकार के रोज़ के काम में कोर्ट का दखल बढ़ा है। राज्य सभा में कांग्रेस ने जीएसटी के विवादों के निपटारे के लिए स्वतंत्र आयोग बनाने की मांग उठाई है। इस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भड़क गए।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'सरकार के रोज़ के काम में जिस तरह कोर्ट का दखल बढ़ा है। उससे हमारा काम बजट बनाने और टैक्स लगाना भर रह गया है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो टैक्स लगाने का काम भी कोर्ट पर ही छोड़ना पड़ेगा। लिहाजा ऐसी मांग मत कीजिए। जेटली का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड से केंद्र को राष्ट्रपति शासन हटाना पड़ा है।
Next Story
More Stories