आंगनबाड़ी कार्यकत्री ले जाएंगी दिव्यांगों को मतदान स्थल
गाँव कनेक्शन 16 Feb 2017 10:15 AM GMT

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
प्रतापगढ़। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशिक्षु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी दी गयी है। दिव्यांग मित्र के रूप में तैनात होने वाले ये कर्मचारी गाँव के दिव्यांगों को साथ लाकर मतदान कराएंगे।
ज़िले में 23 फरवरी को होने वाले मतदान में दिव्यांग को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। डीएम ने दिव्यांगों के मतदान की जिम्मेदारी समाज कल्याण अधिकारी को दी है। समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह कहते हैं, “जिले में 231 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां दस से अधिक दिव्यांग हैं। उनकी सहायता के लिए 154 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिव्यांग मित्र बनाया गया है।”
दिव्यांग मित्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। शिवगढ़ ब्लॉक के भिखनापुर गाँव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता मिश्रा कहती हैं, “हमारे यहाँ 23 को चुनाव होना है। हम लोगों की भी इस बार ड्यूटी लगी है। गाँव में जितने भी दिव्यांग हैं, हमारी जिम्मेदारी रहेगी की उन्हें मतदान स्थल तक ले जाएं।”
मतदान केंद्रों पर नहीं पानी की व्यवस्था
जिले के मतदान स्थलों की स्थिति बहुत खराब है। अधिकांश बूथों पर खराब हैण्डपंप अब तक नहीं ठीक हो पाए हैं। ज्यादातर बूथों पर शौचालय ही नहीं हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 16 किमी. सदर ब्लॉक के राजगढ़ गाँव के मॉडल प्राइमरी स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां पर पिछले एक साल से हैंडपंप खराब है। कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन नहीं ठीक हुआ। वहीं सड़वाचन्द्रिका ब्लॉक के चौबेपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप भी छह महीने से खराब है।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories