‘भगवा अंगोछा डाल कर सरकार को बदनाम न करें कार्यकर्ता’
गाँव कनेक्शन 28 April 2017 4:39 PM GMT

एसके धुनिया, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
औरैया। यूपी के औरैया स्थित कटरा हेमनाथ स्थित मण्डल कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सरकार की रीतियों-नीतियों पर अधिकारियों को चलने को कहा गया। विधायक ने पदाधिकारियों को नियम और संयम में रहने की हिदायत दी है।
गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
जिला मुख्यालय से 12 किमी. दूर फफूंद कस्बे के कटरा हेमनाथ में दिवियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने समाज के उत्थान के लिए कार्य करने को के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसी के साथ विधायक ने कहा कि पदाधिकारी संयम में रहकर कार्य करें। सरकार को भगवा अंगोछा डालकर बदनाम न करें। भगवा डालकर किसी भी अधिकारी या जनता से बदसलूकी न करें। अगर ऐसा पाया गया तो भाजपा के लोग स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकर्ता जो मण्डल स्तर के हैं, उनको पार्टी की ओर से एक झण्डा, नेमप्लेट, एक स्टीकर दिया जाएगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories