बेटी के जन्म लेने पर लगा रहे पौधा
गाँव कनेक्शन 27 Jan 2017 4:54 PM GMT

रवीश कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
फैजाबाद। नगर पालिका परिषद अयोध्या ने बेटियों के सम्मान में एक मुहिम छेड़ी है। इसके अन्तर्गत नगर में किसी भी घर में बेटी के जन्म होने पर उसके नाम पर एक पौधा लगाने की योजना शुरू की गई है। बेटी दिवस के अवसर पर अयोध्या नगर पालिका क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नवजात बच्चियों के नाम पर पौधरोपण किया गया।
मंगलवार को धार्मिक नगरी अयोध्या में आयोजित बेटी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनवरी माह में जन्म लेने वाली बेटियों श्रेया, गौरी, संध्या, यामिनी, श्रेष्ठा, अर्पिता, अनन्या, प्रत्युषा, प्रीति, स्नेहा, मानसी, उज्ज्वला, श्वेता, आनंदी के नाम पर नगर में विभिन्न स्थानों पर उनके अभिभावकों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता और अधिशाषी अधिकारी पूजा त्रिपाठी उपस्थित रहे।
आदिवासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने बताया, “समाज में बेटियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए पालिका प्रशासन ने यह प्रयास शुरू किया है, जिसके तहत नगर में जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम पर अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण कराया जा रहा है, जिससे नगर में पर्यावरण का संतुलन और अच्छा हो।
नगर पालिका परिषद अयोध्या अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में बेटियां कहीं से भी बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने भी चांद तक पहुंचने का हौसला दिखाया है। इसलिए हमें बेटियों को कमतर नहीं आंकना चाहिए।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories