प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा यह स्कूल
गाँव कनेक्शन 1 Feb 2017 11:41 AM GMT

संतोष त्रिपाठी, स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
लखनऊ। भारत सरकार जहां जन-जन को शौचालय के इस्तेमाल पर जोर दे रही है और स्वच्छता राष्ट्रीय विमर्श का मुद्दा बन रहा है, वहीं चिनहट ब्लॉक के गाँव गाजीपुर बलराम स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं।
पिछले कई महीनों से इस प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है। ऐसे में बच्चे शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुर्शीद जेहरा का कहना है कि स्कूल की बाउण्ड्रीवाल नहीं है, जिसके कारण गाँव के ही अराजक तत्वों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया और गाँव के लोग स्कूल परिसर में आकर रात मे शौचालय का इस्तेमाल भी कर जाते हैं। ऐसे में परिसर में भीषण गन्दगी भी रहती है।
वह आगे बताती हैं कि इतना ही नहीं, बाउण्ड्रीवाल न होने के कारण रात में आवारा पशुओं का डेरा भी स्कूल मे लग जाता है। पशुओं के गोबर व मूत्र से स्कूल का बरामदा गंदा बना रहता है, जिसके कारण बच्चे स्कूल आने से भी कतराते हैं। प्रधानाध्यापिका खुर्शीद जेहरा कहती हैं कि कई बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, परन्तु अभी तक कोई राहत नही मिली है
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories