निरीक्षण में सीओ ने देखे दस्तावेज और शस्त्र

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
निरीक्षण में सीओ ने देखे दस्तावेज और शस्त्रदस्तावेज और शस्त्र के वार्षिक निरीक्षण करते सीओ लालता प्रसाद शुक्ला।

इश्त्याक खान ,स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। फफूंद थाने का सीओ अजीतमल ने वार्षिक निरीक्षण कर पुराने दस्तावेज और शस्त्र देखे। निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मियों को थाने को स्वच्छ एवं साफ रखने की हिदायत दी गई।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला मुख्यालय से 12 और शहर से 16 किलोमीटर दूर फफूंद के थाने का अजीतमल सर्किल क्षेत्र के सीओ लालता प्रसाद शुक्ला ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले सीओ को सिपाहियों ने गार्ड आफ आनर देकर सलामी की। सीओ ने मालखाना, शस्त्र एवं सरकारी अभिलेख देखे। कुछ पुराने अभिलेख दिखाई दिए, जो जीर्ण और शीर्ण अवस्था में हो चुके थे। उन्हें कम्प्यूटर पर फीड कराने के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया।

पुरानी बिल्डिंग में सिपाहियों के खड़े वाहनों को वहां से हटाने की हिदायत देते हुए कहा कि पुरानी बिल्डिंग गिरने की हालत में खड़ी है इसलिए उसके आस-पास कोई भी कर्मी न जाए और न ही कोई सामान रखे। थाने की सफाई व्यवस्था के लिए कहा कि सभी सिपाही अपने कमरे के अलावा थाना परिसर में झाडू स्वयं लगाएगें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.