लखनऊ के 41 बस स्टॉपेज पर मुफ्त वाई-फाई 

Diti BajpaiDiti Bajpai   7 April 2017 1:41 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखनऊ के 41 बस स्टॉपेज पर मुफ्त वाई-फाई साभार: इंटरनेट

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। अब बसों का इतंजार करते समय यात्री बस स्टॉप पर इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि सिटी बस प्रबंधन शहर के 41 बस स्टॉपेज पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

सिटी बस एमडी ए. रहमान ने बताया कि“सिटी बस प्रबंधन के साथ हुई बैठक में सिटी बस स्टॉपेज पर यात्रियों को वाई-फाई सेवा दिए जाने का फैसला लिया गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम के साथ सिटी बस स्टॉपेज को वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को 30 मिनट तक वाई-फाई की मुफ्त सुविधा मिलेगी।”

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिटी बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए शहर में 110 से अधिक बस स्टॉपेज बनाए गए हैं। इन स्टॉपेज को नगर निगम को विकसित करना है। सिटी बस एमडी ए. रहमान ने बताया कि बस स्टॉपेज को विकसित करने में सभी जगह पानी, यात्रियों के बैठने और धूप-बारिश से बचने के लिए इंतजाम किया जाना है। हाल ही में नगर और स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिटी बस प्रबंधन और नगर निगम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में सिटी बस स्टॉपेज का दौरा किया। इसमें 41 सिटी बस स्टॉपेज को वाई-फाई सेवा शुरू करने के लिए चुना गया है।

बस स्टॉपेज में यात्रियों के बैठने के लिए सुविधा ही नहीं

सिटी बस प्रबंधन अपने यात्रियों को शहर के 41 बस स्टॉपेज पर वाई-फाई सुविधा देने की योजना तो बना रहा है, लेकिन ज्यादातर बस स्टॉपेज पर आधारभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। बस स्टॉपेज को वाई-फाई से लैस करने से पहले सिटी बस प्रबंधन को बस स्टॉपेज पर बैठने की सुविधा दुरुस्त करनी होगी। इंदिरानगर में रहने वाली कुसुम सिंह इरम कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही हैं। कुसुम बताती हैं, “इस बस स्टॉपेज पर बैठने की ही सुविधा नहीं है। सारी कुर्सियां टूटी पड़ी हैं। धूप में खड़े-खड़े इंतजार करना पड़ता है। वाई-फाई से ज्यादा बस स्टॉपेज की स्थिति सुधारें।”

यह होंगे वाई-फाई क्षेत्र

पॉलीटेक्निक, एचएएल, भूतनाथ, लेखराज, बादशाह नगर, निशातगंज, लक्ष्मण मेला, गोखले मार्ग, सिकंदर बाग, जवाहर भवन, जीपीओ, विधान सभा, बर्लिंग्टन, छितवापुर, चारबाग रेलवे स्टेशन, चारबाग रविंद्रालय, चारबाग हरिवास, सीएम निवास, जियामऊ (कैंसर हॉस्पिटल), 1090 चौराहा (गांधी सेतु), समतामूलक चौराहा, फन माल (दोनों तरफ), लोहिया पार्क, मुंशी पुलिया, सेक्टर 25 (इंदिरानगर), खुर्रमनगर, टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट, सरोजनी नगर, सैनिक स्कूल, ट्रॉमा सेंटर, बालागंज, डॉलीगंज, तेलीबाग, एसजीपीजीआई, पासी किला, राजाजीपुरम बस स्टैंड।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.