सरकार ऊसर ज़मीन को बना रही उपजाऊ
गाँव कनेक्शन 18 April 2017 11:58 AM GMT

हर्षित कुशवाहा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
सीतापुर। प्रदेश में कई जगहों की जमीन ऊसर है। यदि यह भूमि सामान्य मिट्टी की तरह उपजाऊ हो जाए तो यूपी के फसल उत्पादन में काफी वृद्धि हो सकती है। इसके लिए प्रदेश सरकार किसानों की मदद कर रही है।
खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
सीतापुर मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर मझिगवां ग्राम सभा में तमाम क्षेत्रफल में ऊसर पड़ी भूमि प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम ने मदद की है। यूपीबीएसएन ने यूपी भूमि सुधार प्रोजेक्ट के तहत पर्याप्त जिप्सम उपलब्ध कराये हैं। जिससे यहां की ऊसर जमीन अब उपजाऊ बन रही है।
किसान माधवराम (34 वर्ष) बताते हैं, ‘’अगर हमारी जमीन सुधर जाएगी, तो हमारी पैदावार बढ़ जाएगी और हमारी गरीबी दूर हो जाएगी।’’ वे आगे बताते हैं, ‘’अगर हमारी जमीन अच्छी हो जाती है, तो हम अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकेंगे।’’किसान कॉल सेन्टर के अनुसार, ‘’उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम (यूपीबीएसएन) द्वारा उपलब्ध कराये गए जिप्सम का यदि किसान भाई उचित उपयोग करें, तो उचित लाभ होगा। भूमि के जिप्सम उपचार के बाद लीचिंग जरूर करें।’
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories