उन्नाव: जल्द ट्राॅमा में शिफ्ट होगी आर्थो की ओपीडी 

Shrivats AwasthiShrivats Awasthi   18 March 2017 12:42 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उन्नाव: जल्द ट्राॅमा में शिफ्ट होगी आर्थो की ओपीडी जल्द ही ट्रामा सेंटर में आर्थो के मरीज भी देखे जायेंगे। 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

उन्नाव। ट्रामा सेंटर में संचालित इमरजेंसी को नए भवन में शिफ्ट करने के बाद अब अस्पताल प्रशासन ने आर्थों ओपीडी को भी शिफ्ट करने का मन बना लिया है। ओपीडी में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ऩे के कारण जल्द ही आर्थों ओपीडी को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए ट्रामा सेंटर में नई एक्सरे मशीन भी लगवा दी जाएगी। जिससे आर्थों के मरीज चिकित्सक की सलाह पर यहीं अपना एक्सरे भी करा सकेंगे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला अस्पताल परिसर में बने ट्रामा सेंटर उपकरणों की खरीद न होने से अपनी सेवाएं अभी नहीं दे पा रहा है। एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए ट्रामा सेंटर का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए पिछले कई माह से यहां इमरजेंसी सेवाओं का संचालन हो रहा था। हालांकि अत्याधुनिक इमरजेंसी भवन बनने के बाद ट्रामा सेंटर से इमरजेंसी सेवाओं को हटा लिया गया और उन्हें नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। सीएमएस डॉ. एसपी चौधरी ने बताया कि जल्द ही ट्रामा सेंटर के भवन में आर्थो ओपीडी का संचालन होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.