वेबसाइट न चलने से स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स परेशान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वेबसाइट न चलने से स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स परेशानसमय से पहले छात्रवृत्ति की साइट ने अंतिम तारीख भी बता दी।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। प्रदेश के फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर समेत अधिकतर जिलों में स्कॉलरशिप की वेबसाइट बंद पड़ी है, आवेदन नहीं हो पा रहे हैं, छात्र-छात्राएं परेशान हैं। प्रधानाचार्य भी जवाब देते-देते हैरान हैं। अफसर भी इस दिक्कत को स्वीकार कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय कन्नौज से करीब 25 किमी दूर बसे गाँव ककराह निवासी कक्षा नौ की छात्रा निशा बतातीं हैं, ‘‘दुकान पर भीड़ बहुत होती है। साइट भी बंद चल रही है। काफी दिन हो गए अभी वजीफे के लिए आवेदन नहीं कर पाई हूं। डेट बढ़वानी चाहिए।’’

कक्षा नौ की ही निशा यादव, निवासी भुनियापुर बताती हैं, ‘‘छात्रवृत्ति का आवेदन किया था। उसमें गलती हो गई। सही करना है लेकिन साइट नहीं चल पा रही है।’’

ये भी पढ़ें- जरूरतमंद बच्चों को यहां मिलेगी छात्रवृत्ति

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तनुज त्रिपाठी बताते हैं, ‘‘हां सर्वर धीमे चल रहा है। असल में जिस सर्वर से छात्रवृत्ति के आवेदन हो रहे हैं उसी से ऋण मोचन का भी काम चल रहा है। हम लोग लगातार निदेशालय को सूचित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अलग से सर्वर की व्यवस्था हो जाए। अगर तारीख न बढ़ी तो कई छात्र-छात्राएं आवेदन से वंचित हो जाएंगे। यह समस्या कन्नौज में ही नहीं कई जनपदों में है।’’

उधर, कई स्कूल और कालजों के प्रधानाचार्य ने भी डीआईओएस और संबंधित स्कालरशिप विभाग को लिखकर दिया है कि साइट न चलने की वजह से छात्रवृत्ति के आवेदन नहीं हो पा रही हैं।

‘‘रात में एक-डेढ़ बजे भी साइट नहीं चलती है। फाइनल प्रिंट और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। प्रतिदिन कई छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए आते हैं।’’
रविकांत शुक्ल, संचालक,जनसुविधा केंद्र- कन्नौज

‘‘दिक्कत आ रही है। समाज कल्याण अधिकारी को लिखकर दे दिया है। 15 दिनों से परेशानी है। 28 तारीख आवेदन की अंतिम है लेकिन वो समय बढ़ाएंगे। जानकारी नहीं है कि कितने आवेदन हुए हैं। यह समाज कल्याण अधिकारी की साइट पर दिखता है।’’
विमलेश विजय, डीआईओएस- कन्नौज

अभिषेक यादव,प्रधानाचार्य,एमएस पब्लिक इंटर काॅलेज बताते हैं, ‘‘कक्षा नौ और 10 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितम्बर है। 11 और 12 कक्षा की 15 अक्तूबर है। आवेदन और रजिस्ट्रेशन कुछ नहीं हो पा रहा है। साइट एरर बता रहा है। कभी इंडेड तो कभी प्रोसेस में बताता है। साइट न चलने की वजह से डिजिटल साइन भी सेव नहीं हो पा रहे हैं। मेरे यहां से दशमोत्तर कक्षा में एक भी आवेदन नहीं हो सका है।’’

राजेश कुमार बघेल,डीबीडब्ल्यूओ- फर्रूखाबाद बताते हैं,‘‘सीडीओ साहब के माध्यम से डायरेक्टर को पत्र लिखा है। साइट को ऋण मोचन योजना से भी जोड़ दिया गया है। रेवन्यू डिपार्टमेंट और बैंकिंग का काम भी हो रहा है, इसलिए स्लो चल रही है। पिछले साल फर्रूखाबाद जिले से 56 हजार आवेदन कक्षा नौ और 10 के हुए थे। अभी 16 हजार ही हो पाए हैं।’’

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.