ठण्ड से बचने के लिए डीएम ने दिया गरीबों को कम्बल
गाँव कनेक्शन 20 Dec 2015 5:30 AM GMT

विनय गुप्ता
लखनऊ। रात के दस बजे होंगे, शनिवार को लखनऊ ज़िले के हनुमान सेतु के पास रहने वाले गरीब लोग ठण्ड से ठिठुर रहे थे, अलाव के इंतजाम तो था, लेकिन अलाव कब तक ठण्ड से बचाती। कुछ प्रशासनिक गाड़ियां उनके पास आकर रुकी देखा तो पता चला की गाड़ी से उतरने वाले लखनऊ जिले के डीएम राजशेखर थे।
उन गरीबों को ठण्ड से बचाने के राजशेखर कम्बल लेकर आये थे। इस दौरान गरीबों के चेहरे पर ख़ुशी देखने वाली थी। जिलाधिकारी राजशेखर की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शनिदेव मंदिर, हनुमान सेतु, जापलिंग रोड बुखंडी के पास स्थित रैनबसेरे में गरीबों को कम्बल वितरित किया।
Next Story
More Stories