टमाटर ने भरी उड़ान, 100 रुपए तक पहुंचा टमाटर का भाव
गाँव कनेक्शन 16 Jun 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। देश के खुदरा बाजारों में टमाटर का भाव 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने के बीच ऐसा अनुमान लगाया गया है कि अगली फसल आने तक इसमें तेजी बने रहने की आशंका है। टमाटर की नई फसल अगस्त के आखिर तक आने की उम्मीद है।
टमाटर की कीमतें सामान्य तौर पर हर साल जून से सितंबर के दौरान बढ़ जाती हैं क्योंकि यह टमाटर की फसल का मौसम नहीं होता है। लेकिन इस बार कीमतों में भारी तेजी दक्षिणी राज्यों में गंभीर सूखे से रबी फसल में हुए नुकसान के कारण है। पिछले 15 दिनों में टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर की गुणवत्ता और स्थान विशेष के हिसाब से इसके दाम 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गये हैं।
उदाहरण के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर टमाटर 58 रुपए किलो बेचा जा रहा है जबकि गोदरेज के नेचर बास्केट में यह 80 रुपए किलो बेचा जा रहा है।
More Stories