भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर मनाया जश्न
गाँव कनेक्शन 11 March 2017 8:40 PM GMT

जीत नाग, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
बेलहरा(बाराबंकी) । उत्तर प्रदेश के चर्चित जिलों में शामिल और साइकिल का गढ़ रहे बाराबंकी में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिले की छह में से पांच सीटों पर सपा की हार हुई है। सिर्फ शहर की सदर सीट से धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव ही जीत दर्ज कर पाए हैं।
बाराबंकी की छह में से 5 सीटें बीजेपी के खाते में, गोप समेत तीनों मंत्री चुनाव हारे
नरेंद्र मोदी की सुनामी के बाद कुर्सी विधानसभा से साकेंद्र वर्मा व रामनगर विधान सभा से शरद अवस्थी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई और उन्होंने जमकर जश्न मनानया। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बेलहरा के बाबा साहेब के मंदिर परिसर में खूब गुलाल अबीर उड़ा। भाजपा कार्यकर्ता ने जोश में मोदी जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे लगाए।
वहीं मोहम्मदपुर खाला भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के बाद भांगडा किया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। कार्यकर्ताओं ने एक कहा कि प्रधानमंत्री की बदौलत उन्हें दो दिन पहले ही होली मनाने का मौका मिला।
More Stories