मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यूपी को देंगे 50 हजार करोड़ के तोहफे, 300 योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास

Arvind ShukklaArvind Shukkla   20 Dec 2016 10:07 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यूपी को देंगे 50 हजार करोड़ के तोहफे, 300 योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यासअखिलेश यादव, मुख्यमंत्री


लखऩऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश को 50 हजार करोड़ रुपये के तोहफे देने वाले हैं। प्रदेश सरकार का आज सबसे बड़ा लोकार्पण कार्यक्रम है, जिसमें स्वास्थ्य, सड़क, किसान आदि से जुड़ी 300 से ज्यादा योजनाओं को हरी झंगी दिखाकर 50 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

लखनऊ में मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम करीब 4 बजे तक सीएम का लोकार्पण कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान 6 हजार योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास,आरएमएल इंस्टीट्यूट में स्वास्थ्य की योजनाओं का लोकार्पण,किसान बाजार मंडी में 3176 परियोजनाओं का लोकार्पण,किसान बाजार मंडी में ही 2021 योजनाओं का शिलान्यास,लखनऊ में 200 बेड वाले बच्चों के अस्पताल का लोकार्पण,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी सीएम करेंगे लोकार्पण,कैंसर इंस्टीट्यूट, आईटी सिटी, सीजी सिटी का भी लोकार्पण,इलाहाबाद राज्य विवि के भवन का शिलान्यास होगा। वहीं एसजीपीजीआई में भी 4 बड़ी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जेपी अंतर्राष्ट्रीय सेंटर में स्वीमिंग पूल और कैसरबाग बस टर्मिनल का भी लोकार्पण होगा।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम की योजनाओं का भी पिटारा खोलेंगे। 110 सेतु निगम के पुलों का लोकार्पण और शिलान्यास, 300 से अधिक सड़कों की भी सौगात मिलेगी। प्रदेश में 16 हज़ार करोड़ की लागत से चमकेगी सड़कें तो 24 सौ करोड़ की लागत से नए पुल बनेंगे। इमामबाड़े के सामने में गोमती के नये पुल का लोकार्पण आज होगा तो फिरोजाबाद की यमुना नदी बलाई घाट पुल भी आज जनता को समर्पित होगा।

बड़ी योजनाएँ

सीजी सिटी

इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम

आईटी सिटी

कैसरबाग में नया बस अड्डा

किसान बाजार

मल्टीप्लेक्स कम शॉपिंग मॉल

चौक में हेरीटेज कोतवाली

एसजीपीजीआई में नई कोतवाली

मंडली स्थल

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.