देश के कई अस्पतालों में अब घर बैठे ले सकेंगे अप्वाइंटमेंट, ये है तरीका

Mohit AsthanaMohit Asthana   11 Sep 2017 10:59 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश के कई अस्पतालों में अब घर बैठे ले सकेंगे अप्वाइंटमेंट, ये है तरीकाराम मनोहर लोहिया अस्पताल।

लखनऊ। भारत सरकार ने अब देश के मरीजों को लाइन में लगने से बचने के लिए ऑन लाइन सुविधा शुरू की है। देश के आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तिसगढ़, दादरा, दिल्ली, हिमाचाल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पाण्डुचेरी, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल जैसे राज्यों में इस सुविधा की शुरूआत की है। इसमें आप अपना राज्य सलेक्ट कर अपनी पसंद का अस्पताल चुनकर अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर किस तरह से लें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट...

  • इसके लिए सबसे पहले आप वेबसाइट www.ors.gov.in पर जाएं।

  • अब एक पेज खुलकर आएगा उसमें अप्वाइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह पूरा काम दो फेज में पूरा होगा। पहले में ऑनलाइन पंजीकरण, ओपीडी और ब्लड जैसी सुविधाएँ होने और दूसरे फेज में डाक्टर का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। पैथालॉजी, रेडियोलॉजी, इमरजेंसी समेत दूसरी सुविधाओं को ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा। जल्द अस्पताल की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का भी कॉलम दिया जाएगा।
डॉ. डीएस नेगी, निदेशक, लोहिया संस्थान

  • अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपका आधार नंबर पूछेगा आप अपना आधार नंबर डालकर सब्मिट करिए।

  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा।
  • उस कोड को ओटीपी वाले बाक्स में डाल दीजिए और प्रोसीड पर क्लिक करें।

  • अब अगले पेज में जिस प्रदेश में दिखाना है उस प्रदेश का नाम सलेक्ट करिए।
  • उसके नीचे एक ऑप्शन है कौन से अस्पताल में दिखाना है, उस अस्पताल का नाम सलेक्ट करिए।
  • उसके नीचे दिया होता है कि किस बीमारी से संबंधित विभाग में दिखाना है तो उस पर क्लिक करिए जैसे- कार्डियोलॉजी, सर्जिकल, आर्थो आदि।
  • अब प्रोसीड पर क्लिक करिए।

  • अब फिर एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें हरे रंग के बाक्स में तारीख दी होगी और उसमें लिखा होगा कि कितने मरीज उस तारीख में दिखा सकते है।
  • अब प्रोसीड पर क्लिक करें।

  • अब अगले पेज पर आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी।
  • कंफर्म करने के लिए बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करें।
  • बस हो गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की बुकिंग पूरी।

इस वेबसाइट पर अंग्रेजी के साथ ही आप हिंदी भाषा में भी अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.