पहली बार चुने गए विधायकों से सीएम योगी ने कहा, बिना दबाव करें काम, कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दूंगा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पहली बार चुने गए विधायकों से सीएम योगी ने कहा, बिना दबाव करें काम, कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दूंगाविधायकों को संबाेधित करते सीएम योगी अादित्यनाथ।

लखनऊ। पहली बार चुने गए बीजेपी के 109 विधायकों को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के तिलक हॉल में संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बहुत संभावानाएं हैं। यूपी पर प्रकृति आैर परमात्मा की कृपा है। जनता ने हमें जिस उद्देश्य से चुना है उसे हमें पूरा करना होगा। विधायकों आैर सांसदों पर ही उंगली उठती है। कार्यक्रम में गवर्नर राम नाईक, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी मौजूद हैं।

सीएम ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में विधायिका की जवाबदेही ज्यादा है। सदन लोकतंत्र की आधारशिला है। जहां सभावनाएं हैं वहां उंगली उठती है। देश में हर कोई रिटायर होने के बाद विधायक, सांसद बनना चाहता है। नियम से रखी बात का समाधान होता ही है। अपने आपको निखारने का मंच है सदन।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें राज्यपाल का पूरा सहयोग मिल रहा है, राज्यपाल हमारे लिए अभिभावक के जैसे हैं। हमें जनप्रतिनिधि के दायित्व को निभाना चाहिए। योगी बोले कि हम सभी को बिना हिचक और बिना किसी दबाव के कार्य करना चाहिए। हमारा पक्ष न्याय का होगा। हम किसी के साथ भेदभाव नहीें करेंगे। हम प्रतिशोध के साथ काम नहीं करेंगे। विधायक किसी के भी दबाव में काम न करें। विकास में भेदभाव नहीं करेंगे। 90 दिनों तक चले विधानसभा। सीएम ने कहा कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दूंगा।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.