झांसी में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो साल में बुंदेलखंड में खत्म होगी पानी की समस्या

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
झांसी में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो साल में बुंदेलखंड में खत्म होगी पानी की समस्याझांसी में बोलते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी।

लखनऊ। बुन्देलखंड के दौरे के दौरान गुरुवार को झाँसी में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा केंद्र के सभी योजनाए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी ही चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री पार्टी अध्यक्ष सभी की यही चिंता है कि आम आदमी को लाभांवित किया जाये। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार को किसी से सरोकार नहीं होता था। कई मामलो में कोर्ट के आदेशों को भी धत्ता बता दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने दो साल में बुंदेलखंड क्षेत्र में बनी पानी की समस्या को दो साल में पूर्ण रूप से ख़त्म करने समेत अभी तक इस क्षेत्र के लिए स्वीकृत सभी योजनाओं को जल्द लागू करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस क्षेत्र में सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था करने की बात भी की, जिससे किसान लाभांवित हो। मुख्यमंत्रत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि हम बुंदेलखंड को 6 लेन सड़क से जोड़ेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.