मथुराः सर्राफा दुकान पर हमला, दो व्यापारियों की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
गाँव कनेक्शन 16 May 2017 5:11 PM GMT

मथुरा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार रात भीड़ भरे बाजार में आधा दर्जन बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात लूट लिए। इस घटना में दो व्यापारियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में शहर के प्रमुख बाजार होलीगेट के पास हथियारबंद बदमाशों ने मयंक ज्वैलर्स पर उस समय हमला कर दिया जब व्यापारीगण दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। आगरा जोन के आईजी अशोक जैन ने घटना का खुलासा जल्द करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने भी जनता से धैर्य रखने की अपील की है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
More Stories