राज्य रानी एक्सप्रेस हादसे में घायलों को मुख्यमंत्री योगी ने पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 April 2017 1:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राज्य रानी एक्सप्रेस हादसे में घायलों को मुख्यमंत्री योगी  ने  पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद दीउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। आज सुबह मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर में कोसी पुल के पास पटरी से उतर गए, जिससे 15 लोग घायल हो गए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने मामूली रूप से जख्मी लोगों को भी पच्चीस- पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को निर्देश दिया है कि वह मौके पर पहुंच कर आर्थिक मदद मुहैया कराएं।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव (गृह) सहित वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा है। इस बीच आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) के महानिरीक्षक असीम अरुण ने मामले की जांच के लिए एक दल रामपुर भेजा है।

गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अरुण ने टीम से कहा है कि वह राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना वाली जगह पर तत्काल पहुंचे। नोएडा एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार रामपुर के लिए रवाना हो गये हैं और मौके पर मौजूद एक स्थानीय टीम जांच में जुट गई है।

पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुुरू किए गए हैं। आज सुबह मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर में कोसी पुल के पास पटरी से उतर गए, जिससे 15 लोग घायल हो गए।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.