मंत्रियों ने नहीं दिया संपत्ति ब्योरा, तो नाराज़ योगी ने दी चेतावनी

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   18 April 2017 10:39 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मंत्रियों ने नहीं दिया संपत्ति ब्योरा, तो नाराज़ योगी ने दी चेतावनीनाराज़ योगी ने मंत्रियों को दी चेतावनी।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी आदेश को अभी योगी सरकार के कई मंत्रियों ने गंभीरता से नहीं लिया है। मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा अभी तक योगी को नहीं सौंपा है। यही वजह है कि मंत्रियों की इस तरह की लापरवाही से नाराज होकर योगी ने मंत्रियों को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के मुताबिक मंत्रियों को बुधवार तक ब्योरा सौंपने की चेतावनी दी गई है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चेतावनी के साथ यूपी मंत्रियों को दी गई हिदायत

आप को बता दें कि इससे पहले जारी आदेशों पर केवल 13 मंत्रियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को पत्र के जरिए एक खास हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा है कि सभी मंत्री 5 हजार से ज्यादा का उपहार लेने से भी बचें। साथ ही मंत्रियों को कहा गया है कि मंत्री बेवजह की दावतों से दूर रहेंगे तो बेहतर रहेगा।उन्होंने मंत्रियों को शासकीय दौरे में निजी आवास या फिर सर्किट हाउस में ठहरने पर किसी भी तरह के तामझाम से बचने के लिए कहा है। उन्होंने अपने मंत्रियों से हर साल 31 मार्च तक परिसंपत्तियों का ब्योरा देने के लिए भी कहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.