गाँव शहर में घर घर पहुँच कर महिलाओं को जागरूक कर रहीं हैं वर्दी वाली 'शक्ति दीदी'

अब हर बुधवार के दिन उत्तर प्रदेश के सभी गाँव और शहर में शक्ति दीदी की टीम घर घर जाकर महिलाओं को सरकार की महिला प्रधान योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहीं हैं। दो महिला पुलिसकर्मियों की ये टीम स्थानीय सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करेंगी।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव शहर में घर घर पहुँच कर महिलाओं को जागरूक कर रहीं हैं वर्दी वाली शक्ति दीदी

बुधवार के दिन सुबह सुबह अगर दो महिला पुलिस कर्मी आपके घर पहुँच जाएँ तो चौकिएगा नहीं, ये वर्दी वाली शक्ति दीदी हैं।

वो आपके पास आपको उन अधिकारों और योजनाओं की जानकारी देने आएँगी जिससे आपका जीवन और आसान हो सके।

महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी के साथ ही उनके लिए चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए नई मुहिम शुरू की गई है। अब हर बुधवार शक्ति दीदी की टीम उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध कराएगी।

इस मुहिम के तहत दो महिला पुलिसकर्मी (शक्ति दीदी) की टीम गाँव और शहरों में अलग-अलग जगहों पर जाकर महिलाओं को उनसे जुड़ी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगी। साथ ही उनकी समस्याओं का भी समाधान करने की कोशिश करेंगी।


सप्ताह में एक दिन बुधवार को ग्राम और न्याय पंचायतों में भ्रमण के दौरान शक्ति दीदी के साथ ग्राम, न्याय पंचायत के लिए नियुक्त बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर भी मौजूद रहेंगी। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी मोहल्ले के हिसाब से इसी तरह शक्ति दीदी काम करेंगी।

वे महिलाओं और बच्चों से जुड़े प्रमुख कानूनों जैसे घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज निषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, अनैतिक व्यापार निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह निषेध, बाल श्रम और भारतीय दंड संहिता में महिलाओं की गरिमा के विरूद्ध प्रमुख अपराध आदि की जानकारी देंगी।

शक्ति दीदी की तरफ से महिलाओं को ये भी बताया जाएगा कि कैसे वे इन कानूनों का उपयोग करके अपने ख़िलाफ़ होने वाले अपराधों को रोक सकती हैं।

इसी तरह शक्ति दीदी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगी।

इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी), राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेंटर सेफ सिटी योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना या महिला ई-हाट योजना शामिल हैं।

इन सभी योजनाओं के बारे में हर तरह की जानकारी देने के साथ ही इनका लाभ लेने के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इस विषय पर भी शक्ति दीदी जागरूक करेंगी।

#MissionShakti 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.