शोध को लेकर काम करने की जरूरत : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शोध को लेकर काम करने की जरूरत : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी।

नोएडा(भाषा) । ग्रेटर नोएड़ा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि भारत में शोध को लेकर बहुत काम किया जाना चाहिए। शोध के क्षेत्र में भारत अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। उपराष्ट्रपति ने कहा पड़ोसी मुल्क चीन ने हम से पांच गुना अधिक शोधकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में शोध के कार्य से जुड़े हुए हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने छात्रों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये। छात्रों ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मौजूदा शिक्षा में बदलाव, प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों ने कार्यक्रम में हामिद अंसारी से पूछा रक्षा का बजट शिक्षा के बजट से ज्यादा क्यों है जिसके जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह व्यवस्था पहले से चली आ रही है।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है छात्र शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं पर नौकरी के अनुसार कौशल नहीं है जो होना बेहद जरुरी है हमें शोध पर ध्यान देना होगा व शोध को और उन्नत बनाना होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.