अवैध खनन पर लगाने 48 घण्टे के भीतर खनन की नई नीति बनेगी: मंत्री

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अवैध खनन पर लगाने 48 घण्टे के भीतर खनन की नई नीति बनेगी: मंत्रीग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेंद्र सिंह।

आकाश सिंह (स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट)

बाराबंकी। ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेंद्र सिंह ने रविवार को जनपद का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनने की सलाह दी। ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ने सड़कों के साथ-साथ अवैध खनन के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार में अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 48 घण्टे के भीतर खनन की नई नीति बनेगी, जिससे अवैध खनन पर नकेल कस्सी जा सकेगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अधिकारियों को खराब सड़कों को मरम्मत जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के पांच जूनियर इंजीनियर और एक सहायक अभियंता और एक सहायक इंजीनियर को चाजर्शीट दी और कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अच्छे अधिकारियों को शासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हम यह सन्देश देना चाहते थे कि हमारी सरकार किसी भी तरह का कोई भी भेदभाव किसी से भी नहीं करती है और उन्होंने कहा कि हम जनता की सभी शिकायतों का निस्तारण करेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.