सांसदों और विधायकों से हफ्ते में एक बार मिलेंगे सीएम योगी, लेकिन ये होगी शर्त 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सांसदों और विधायकों से  हफ्ते में एक बार मिलेंगे सीएम योगी, लेकिन ये होगी शर्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर समन्वय के लिए सांसदों और विधायकों से हफ्ते में एक बार मुलाकात करने का फैसला किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री हर सप्ताह शुक्रवार को शाम चार से पांच बजे के बीच सचिवालय एनेक्सी में सांसदों से मिलेंगे।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विज्ञप्ति के मुताबिक विधायक सोमवार और गुरुवार को शाम चार से पांच बजे के बीच मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं। जन प्रतिनिधियों के क्षेत्र में विकास के रास्ते में आ रही दिक्कतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देने के लिए यह मुलाकात तय की गयी है। जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे बैठक के दौरान अपने साथ किसी को लेकर नहीं आयें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.