बाल दिवस पर तस्वीरों में देखें श्रावस्ती की छात्राओं का हुनर
दिति बाजपेई 14 Nov 2017 9:14 PM GMT

श्रावस्ती। आज बच्चों का दिन है और पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हरिहरपुररानी विकासखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी छात्राएं बड़ी धूमधाम से बाल दिवस मना रही हैं। इस मौके पर छात्राओं ने बाल विवाह, बच्चों को स्कूल ले जाने समेत कई अहम मुद्दों पर लोगों को जागरुक भी किया।
बच्चों के हक के लिए काम करने वाली विश्वस्तरीय संस्था यूनिसेफ और गाँव कनेक्शन के साझा प्रयास से छह जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में बच्चे बड़ों से सवाल पूछेंगे। इसी के तहत श्रावस्ती में भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तस्वीरों में देखें बच्चों का हुनर…
प्रदर्शनी में छात्राओं ने कागजों में उकेरे दो खूबसूरत मोर, जंगल में दिखे जिराफ, हाथी, बाघ, शेर और जिराफ के साथ कई जानवर। इतना ही नहीं, किसी ने राजगुरु का चित्र बनाया तो किसी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर लोगों को संदेश दिया। इसके अलावा बच्चों ने कई आकर्षक सामग्रियां बनाकर प्रदर्शनी में लगाई।
देखिए कैसे बच्चों ने मनाया बाल दिवस…
उत्तर प्रदेश गांव कनेक्शन श्रावस्ती यूनिसेफ बाल दिवस मीना मंच Meena Manch KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION November 14 Children's Day Jawaharlal Nehru Bal Diwas कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय
More Stories