लखनऊ से आनंद विहार के लिए 25 अप्रैल से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन 

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   24 April 2017 12:19 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखनऊ से आनंद विहार के लिए 25 अप्रैल से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन प्रतीकात्मक फोटो।

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। यात्रियों की भीड़ और उनकी सुधिवाओं के मद्देनजर उत्तर रेलवे लखनऊ से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए 25 अप्रैल से द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत उत्तर रेलवे आनंद विहार-लखनऊ द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 25 से 29 अप्रैल को प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार रात 9:05 मिनट पर चलाएगी। यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद, स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 6:25 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

वापसी में यह विशेष ट्रेन 26 से 30 अप्रैल से लखनऊ से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार रात 7:00 बजे रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर स्कते हुए अगले दिन सुबह 4:30 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2 टीयर, एक एसी-3 टीयर, छह शयनयान श्रेणी और चार साधारण श्रेणी कोच लगेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.