यूपी टीईटी 2017 का परिणाम घोषित, सिर्फ 11 प्रतिशत उम्मीदवार ही उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्ट

Karan Pal SinghKaran Pal Singh   16 Dec 2017 12:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी टीईटी 2017 का परिणाम घोषित, सिर्फ 11 प्रतिशत उम्मीदवार ही उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्टप्रतीकात्मक फोटो

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा का परिणाम कल शाम घोषित कर दिया गया। इस बार का परिणाम अच्छा नहीं रहा है। सिर्फ 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर सके हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 में भी 88.89 फीसदी अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। महज 11.11 फीसदी अभ्यर्थी ही जैसे-तैसे उत्तीर्ण हो सके हैं। बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष रिजल्ट में और गिरावट (दशमलव के अंकों में) हुई है। 2016 में 11.14 फीसदी अभ्यर्थी सफल हो सके थे। राहत की बात यह कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर तो उच्च प्राथमिक का रिजल्ट धड़ाम हुआ है।उम्मीदवार रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in परीक्षा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने परिणाम घोषित कर दिया है। जिसे वेबसाइट पर पर देखा जा सकता है। विभिन्न जिलों में बीते 15 अक्टूबर को हुई परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए उनमें से दो लाख 76 हजार 636 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों में से 17.34 फीसदी यानी 47 हजार 975 सफल हो पाए हैं। इसी तरह से उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 27 हजार 568 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, उनमें से पांच लाख 31 हजार 712 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों में से 7.87 प्रतिशत यानी 41 हजार 888 अभ्यर्थी ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके हैं। ज्ञात हो कि 2016 की परीक्षा में प्राथमिक स्तर का परिणाम 11.38 और उच्च प्राथमिक का रिजल्ट 11 फीसद के आसपास रहा है। उस लिहाज से इस बार प्राथमिक का परिणाम करीब छह फीसदी बढ़ा है तो उच्च प्राथमिक का रिजल्ट पांच प्रतिशत गिरा है।

यहां क्लिक करें और देखें रिजल्ट: http://upbasiceduboard.gov.in/

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.