घटतौली को लेकर डीलर के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे ग्रामीण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घटतौली को लेकर डीलर के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे ग्रामीणग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीलर के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

फफूंद/औरैया। विकास खण्ड भाग्यनगर ग्राम पंचायत गोपालपुर के राशन कार्ड धारक, डीलर द्वारा कमखाद्यान्न दिए जाने से परेशान है। गोपालपुर पंचायत का मजरा गमनामऊ में राशन कार्ड धारक राशन डीलर केतानाशाह रवैया को लेकर आजिज आ चुके है। लगभग 15 साल से लोगों का शोषण किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गोपालपुर की राशन डीलर महिला होने के कारण उसके पतिसारा कोटा का काम देखता है। राशन कार्ड धारक माधुरी पत्नी श्रीकृष्ण ने बताया कि कोटा डीलर प्रति राशनकार्ड पर एक किलो गेहूं औ एक किलो चावल कटौती करके देता है। अगर हम लोग कम खाद्यान्न देने की शिकायत करते तो हमें खाद्यान्न से वंचित कर दिया जाता है। राशन डीलर ने अपनी खाद्यान्न की दुकान परकोई लिस्ट नहीं चस्पा की है, जिससे डीलर अपने चहेतों को राशन वितरित कर देता है। राशन डीलर पर आरोप हैकि पात्र गृहस्थी व अन्तयोदय कार्ड नये बनाने के नाम पर प्रति कार्ड 20 रूपया बसूला जा चुका है।

ये भी पढ़ें- दलहनी फसलों के लिए राहत बनकर बरसा बादल

गांव गोपालपुर निवासी कार्ड धारक मिथलेश कुमारी (38वर्ष) ने बताया,“ डीलर अपनी मनमानी करता है। अगरकोई शिकायत करने जाए तो उसे बाद में डांट-फटकार लगाता है। शिकायत का डीलर पर कोई असर नहीं होता है।”

गोपालपुर गांव के प्रधान अरूण दीक्षित ने बताया,“ डीलर के खिलाफ शिकायती पत्र जिला पूर्ति अधिकारी कोदिया गया। मगर कार्यवाही नहीं की गई। इससे उसके हौसले बुलंद हैं।”

जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार का कहना है,“ उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायतआती है तो कार्रवाई अवश्य करेंगे। ”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.