घूरे की चिंगारी ने दो घर जलाकर किया राख

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घूरे की चिंगारी ने दो घर जलाकर किया राखकंचैसी बाजार निवासी सोबरन सिंह व विनोद कुमार के घर में लगी आग के बाद का नजारा।

रिषभ कुमार (स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट)

कंचैसी/औरैया। घूरे से उड़ी चिंगारी ने दो घरों की गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। घर जलता हुआ देख गाँव के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से दो घरों में सामान के साथ, नकदी और खाद्यान्न सहित 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कंचैसी बाजार निवासी सोबरन सिंह और विनोद कुमार के घर के पास घूरा पड़ा हुआ था। जिस पर किसी ने चूल्हे की निकली हुई राख डाल दी। राख में चिंगारी होने की वजह से यह धीरे-धीरे सुलगती रही। हवा के झोंका से चिंगारी द्वारा घर में आग लग गई। घर में आग देख कर लोगों ने मामले की जानकारी अग्नि विभाग को दी। तेज लपटे देख गाँव के लोगों ने बाल्टी के पानी से इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बताया जा रहा है कि घर के लोग घटना के समय खेत पर काम करने गए हुए थे। उन्हें जैसे ही घर में आग लगने की खबर मिलती तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर में पहुंच कर देखा तो पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। सोबरन ने बताया कि घर में रखी लगभग ढाई से तीन लाख रुपए की नकदी, गेहूं, सामान, जेवरात सहित लगभग 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझ जाने के बाद मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे। लेखपाल ने मौके का मुआयना कर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.