यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया एक बांग्लादेशी आतंकी, अन्सारल बांग्ला आतंकी समूह से जुड़े हैं तार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया एक बांग्लादेशी आतंकी, अन्सारल बांग्ला आतंकी समूह से जुड़े हैं तारसंदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह

लखनऊ। यूपी एटीएस की टीम ने रविवार को संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी समूह 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़ा हुआ है। बांग्लादेश का रहने वाला अब्दुल्ला पिछले छह साल से देवबंद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में ज्यादा एक्टिव था।

एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया, अब्दुल्ला फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र), फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत में रह रहा था। वो आतंकियों को शेल्टर देता था और उनकी आईडी तैयार करने का काम कर रहा था। मौजूदा वक्त में वो मुजफ्फरनगर के कुटेसरा में एक महीने से रह रहा था। इससे पहले वो सहारनपुर में देवबंद के अम्बेहटा शेख में 2011 से रह रहा था। यहीं से उसने फर्जी आईडी के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवा लिया।

गिरफ्तार अब्दुल्ला ने पूछताछ में एटीएस को बताया कि वह नकली आईडी फैज़ान की मदद से बनाता है, जिस पर देवबंद में फैज़ान के किराए के कमरे पर दबिश दी गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला। कमरे की तलाशी में बांग्ला भाषा में जेहादी साहित्य, बम बनाने की विधि का साहित्य, कलर प्रिंटर, कई नकली आईडी मिली है।

बांग्लादेशियों की भारत में करता था मदद

आईजी एटीएस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि वो देवबंद में रहकर खासतौर पर बांग्लादेशियों को भारत में सुरक्ष‍ित रूप से रहने में मदद कर रहा था। मामले में तीन लोगों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि अब्दुल्ला बांग्लादेश के बैन आतंकी ग्रुप अंसारुल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है।

ये सामान हुए बरामद

  • फर्जी आधार कार्ड
  • फर्जी पासपोर्ट
  • चार मोहरें- प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, तहसीलदार और निर्वाचन अधिकारी
  • 13 आईडी प्रूफ

यूपी एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए ये संदिग्ध

  • 8 मार्च: लखनऊ में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला मारा गया
  • 20 अप्रैल: यूपी एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में चार आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
  • 3 मई: आईएसआई एजेंट आफताब फैजाबाद से और अल्ताफ मुंबई से पकड़ा गया
  • 4 मई: आईएसआई एजेंट जावेद मुंबई से अरेस्ट
  • 8 जुलाई: बिजनौर से संदिग्ध आतंकी काजिर अरेस्ट
  • 17 जुलाई: लश्कर का कमांडर सलीम खान मुंबई से अरेस्ट

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.