यूपी: 5 मई से की जाएगी खीरी के जंगलों के हाथियों की गीनती

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   24 April 2017 12:07 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी: 5 मई से की जाएगी खीरी के जंगलों के हाथियों की गीनतीहांथी।

लखीमपुर खीरी (आईएएनएस/आईपीएन)। जंगली हाथियों के फसल रौंदने की खबर पर गंभीर वन महकमा दो दिन का अभियान चलाकर इनकी गणना करने जा रहा है। गणना होने के बाद इन पर लगाम लगाने की तैयारी की जाएगी।

महकमा जंगल क्षेत्र में पहली बार जंगली हाथियों की गणना करने जा रहा है। यह अभियान वन विभाग अगले माह की 5 और 6 मई को चलाएगा। इस अभियान में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एक साथ हाथियों की गणना करेंगे। इस अभियान के लिए रेंज के अनुसार, टीमें गठित की गई हैं।

इन टीमों का सहयोग करने के लिए जंगल के किनारे बसे गाँव के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान में मिलने वाले हाथियों की संख्या के आधार पर ही महकमा इनके जंगल के बाहर न आने देने का कार्यक्रम तैयार करेगा। इससे खीरी के किसानों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी।

मालूम हो कि हाथियों के प्रकोप से करीब तीन दर्जन से अधिक गाँव परेशान हैं। परेशान गाँवों में परसिहा टांडा, बिलहाया, जमलबोझ, देवरपुर, गरौरा, पर्वतिया घाट, बसंतापुर, गुलराटांडा, भगवंतनगर, भोला, पटिहन, बदरफरारी, सेहुआ गांव शामिल हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.